Rajput-status-in-Hindi-2020

104+ Royal Rajputana Status| राजपूत स्टेटस in Hindi

राजपूत वीरता, शौर्य और सम्मान की प्रतीक है। “राजपूत स्टेटस” (Royal Rajputana Status) का यह विशेष संकलन आपके लिए प्रस्तुत है, जिसमें 50 से अधिक गौरवशाली, प्रेरणादायक और भावनात्मक स्टेटस शामिल हैं। ये स्टेटस राजपूत समुदाय की समृद्ध विरासत, संस्कृति और मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हैं। इस संग्रह में राजपूत इतिहास के महान योद्धाओं और राजाओं के जीवन से प्रेरित विचार भी शामिल हैं। यदि आप अन्य समुदायों के स्टेटस में रुचि रखते हैं, तो आप यादव स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप शायरी पसंद करते हैं, तो शराबी शायरी और लम्हा शायरी भी आपको पसंद आ सकती हैं। आइए, इस संग्रह के माध्यम से राजपूत समुदाय की गौरवशाली विरासत की यात्रा पर चलें।

राजपूत स्टेटस | Rajput Status

शेर और राजपूत अपनी अकड़ और असूलों पर जीते है।

Rajputana status
Rajputana status

अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है।

ल बिछाकर किसी को घेरना नहीं आता , हम राजपूत है ,
किसी को डूबा कर हमें तैरना नहीं आता।

अपना Attitude उस Revolver की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!

राजपूत से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए पूरी दुनिया कम पड जाएगी

तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल

हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो Publicity पाते हैं !!

attitude Rajputana Status
attitude Rajputana Status

राजपूतना शायरी

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों में होगी !! #जय राजपुताना

राजपूत बारिश का नाम नही, जो बरसे व थम जाये,
ये वो सूरज न है जो चमके और डुब जाये,
यह नाम है उस साँस का,जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये !!

जात का हु राजपूत में
ना राग द्वेष रखता हूं
जे छेड़ गा तू मने तो
चीर फाड के धर दूँगा

इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई !!

हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ, हम राजपूत है,
जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है.

Rajput status image

राजपूत हूँ , सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ। …. और क्या चाहिए अब !

अपने स्टेटस और ऐटिटूड का जोर है,

हर तरफ राजपूतों का शोर है।

वो बन्दूक ही क्या जो खड़के नहीं और वो राजपूत

ही क्या जो किसी की आँखों में रड़के नहीं।

वो तो महोब्बत करते थे तुमसे वरना तेरे बाप में

भी इतनी हिम्मत नहीं, जो इस राजपूत को धोखा दे दे।

ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है

तो गढ़ चित्तोड़ उसके बाप की कहानी है।

जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है

और इस दुनिया में छाती चौड़ी  करके राजपूत चलता है।

राजपूत की जूती और राजपूत के दुश्मनो में कुछ भी ‪‎फर्क‬ नहीं है
क्योंकि ‪‎जूती ‬और दुश्मन दोनों राजपूत के पैरों नीचे ही रखते हैं

राजपूत की मूछ और शेर की पूछ

जब हिलती है तो कयामत आ जाती है।

जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिलें
समझ लेना वहां किसी ने राजपूत से आँख मिलाने की जुर्रत की है

Proud to be Rajput Status

ये जूनून तो राजपूत के खून में होता है जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद में लड़ता है।

बाप के सामने अयाशी और राजपूत के समने बदमाशी, बेटा भूल कर भी मत करिओ..!

वरना बेटा हम वो #राजपूत है जो गार्डन परसाद में बाँट दिया करता है..!

यमराज से डरे उसे यमदूत कहते है और यमदूत जिस सेडरे, उसे राजपूत कहते है।

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से पर

कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!

चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वोह #राजपूत.. रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाये, वोह #

राजपूत.. और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे… वोह है राजपूत..!

राजपूत जो पहन लेता है फिर वही स्टाइल बनजाता है।

Rajput status in Hindi 2024 Whatsapp Status

 रखते हैं मूछों को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर, ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे,

क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !!   जय_राजपूताना

नहीं जरूरत है हमें किसी ढाल की, हम तो राजपूत है हमारा तो सीना ही फौलाद है।

देख पगली पसंद आई तो दिल में रखता हूं, वरना दिमाग में भी नहीं।

Rajput status in Hindi 2024 Facebook

आंधियां रुख मोड़ लेती है, तूफान थम जाते है जब राजपूत चलता है।

सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे, संभल जाओ, वरना फाड़ देंगे। #राजपूत

दौलत, शोहरत तो हर कोई कमा लेता है लेकिन राजपूतों वाला रुतबा नहीं होता।

दुश्मनों के भौंकने से राजपूत को कोई फर्क नहीं पड़ता।

तेरे जैसे 36 आए और 36 चले गए, लेकिन राजपूत एक था एक रहेगा।

लोग आंधी तूफान से डरते है, हम जहां कदम रखते है वही #तूफान उठते है। #राजपूत

चमकते पत्थरों को देख कर औरतें गलतियां माफ कर देती है लेकिन राजपूत नहीं।

क्यों जलता है कोयले की तरह, हम तो रॉयल थे, रॉयल ही रहेंगे। #राजपूताना

Royal Rajputana Status
Royal Rajputana Status

आदमी तो औरतों के होते है, मर्द तो राजपूत होते है।

Rajputana status Hindi 2024 Attitude

अकड़ मत, तोड़ दूंगा, खटक मत, वरना चीर दूंगा।

जहां खड़े हो वही गाड़ दूंगा, ज्यादा बोलोगे तो फाड़ दूंगा।

चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत, रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत

और जिसका सर कटे फिर भीधड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो। #Rajputana

बेटा बात अभी प्यार से निपट रही है निपटा लें, वरना राजपूतों का इतिहास है कि जर,

जोरू और जमीन के मामले तलवार की धार पर ही सुलटे है।

जो प्राण देता है वो भगवान है, प्राण बचाने वाला वैद्य है और प्राणों की रक्षा करने वाला क्षत्रिय।

Rajput status 2024 Hindi language

तलवार की धार और राजपूत के तेवर कभी कम नहीं होते।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !! @राजपूत

कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में…!!
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में
लगी हुई हैं…!

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!

मेरे #चाहने वाले बहुत #अच्छे है,
औऱ मेरे #दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे है।
Jai Rajputana

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!
Jai Rajputana

झुक_के_बात करने की आदत
बना ले बेटा काफी फायेदे✌ में रहेगा
क्योंकि आज भी Banna से आँखे_मिलाकर
बात करने की Dosto के अलावा किसी कि औकात नही हे.

लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे !
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे ।
आये अगर BaNNa के प्यार मे कोई कमी तो कह देना ।
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे । .

रॉयल बन्ना स्टेटस

ताज कि फिकर तो बादशाहों को होती हे,
हम तो Chaudhary हे और
Chaudhary अपनी सियासत खुद लेकर चलते हे ।

राहें बदले या बदले वक्त,
हम तो अपनी मँजिल पायेंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचायेंगे ।


अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये ।

Best Rajputana Attitude Status in hindi
Best Rajputana Attitude Status in Hindi


हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले. तो वो भी गरम हो जाता है ।

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

गब्बर : कितने आदमी थे ?
सांभा : सरदार 2 आदमी थे
गब्बर : ओर तुम कितने आदमी थे ?
सांभा : 100 आदमी थे
गब्बर : फिर भी खाली हाथ क्यों आए ?
सांभा : सरदार वो rajputana के लड़के थे
गब्बर :कही तूने मेरा नाम तो नहीं बताया
सांभा : नहीं पर क्यों सरदार आप तो सरदार हो
गब्बर : अरे तुम rajputana के लड़को को जानते नहीं हो
वो rajputana के लड़के चलती गाड़ी का टायर चेंज कर देते हे

शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!

Rajput Attitude Status In Hindi For Rajput Boys | Rajputana Status

Rajput Status Hindi: हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस पोस्ट में जिसमे हमने अपने राजपूत भाइयो के लिए स्टेटस और शायरी शेयर की है | इस पोस्ट में आपको Rajput Whatsapp Status और Rajput Status Attitude मिलेंगे जिनको आप यह से Copy करके Whatsapp और Facebook पे शेयर कर सकते है | अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |

Rajput Status Fb | Rajput Status Whatsapp

 #हम जलते नहीं #जलाते हैं #कुछ इसी अंदाज़ में हम #ज़िन्दगी बिताते हैं।

 ज़िन्दगी #बदलने के लिए #लड़ना पड़ता है और #आसान करने के लिए समझना #पड़ता है !!

 कोई #अगर आपको #पत्थर मारे तो उसका #जवाब फूल से #देना चाहिए : #महात्मा गांधी परवो #फूल उसकी क़ब्र  पर होना #चाहिए।

 #कागजो पर तो #अदालते चलती है #हम तो रॉयल छोरे है #फैसला on the spot करते है।

 हमारे #जीने का तरीका #थोड़ा अलग है हम #उमीद पर नहीं #अपनी जिद पर जीते है !!

 मैं #झुक नहीं सकता मैं #शौर्य का अखंड भाग हूँ,#जला दे जो #दुश्मन की रूह तक मैं वही #राजपूत की औलाद हूँ !!

 लगा के आग #दौलत में हमने ये #शोक पाला है, कोई #पूछे तो कह देना #हम राजपुताना वाले है।

Rajput Attitude Whatsapp Status

 यू हर #किसी के हाथों बिकने को #तैयार नहीं ये राजपूत का #जिगर है तेरे शहर का #अखबार नहीं।

 प्यार #एक एहसास है तुम्हे #महसूस करने का हमारी #ज़िन्दगी तो बस तुम्हे #महसूस करते करते #गुजर गयी।

 हम #राजपूत हैं। हमारे #स्वागत से पहले धारा 144 #लगाई जाती है।

 #किसी ने कहा #लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम, माँ कसम वहा भाग दौड #मच गई, जब #हमने कहा राजपूत हैं #हम।

 #पसंद है मुझे उन #लोगों से हारना जो #लोग मेरे हारने की #वजह से पहली बार #जीते हों..!

 #ग़रीब के क़र्ज़ #जैसा है ये राजपुताना #इश्क़ भी एक बार सिर #चढ़ जाए तो #उतरता ही नहीं !!

 #इतिहास गवाह है कि #नेताओं की कुर्सी #जनता ने बनाई #मगर राजपूतों की #राजगद्दी उनकी #वीरता ने बनाई !!

Rajput Status 2024

 जूनून #हौंसला और पागलपन #आज भी वही है, हमने #जीने का तरीका बदला है #तेवर नहीं !!

 शेर कभी #छुपकर वार नहीं करते ,#बुज़दिल कभी खुलकर #वार नहीं करते अरे हम तो #राजपूत हैं हम तो,मरके भी हार #स्वीकार नहीं करते।

 यूँ हर #किसी के हाथों #बिकने को तैयार नहीं ये #राजपूत का #जिगर है तेरे शहर का #अखबार नहीं…!

 जब तक #माथे पर लाल रंग नहीं #लगता राजपूत किसी को #तंग नहीं करता सर #चढ़ जाती है ये दु#निया भूल जाती है कि #राजपूत की #तलवार को कभी #जंग नहीं लगता !!

 हमारी #शख्सियत का #अंदाज़ा तुम  क्या लगाओगे #गालिब., अगर हम #कब्रिस्तान से भी #गुज़रते है तो #मुर्दे उठ कर कहते है जय #माताजी।

 बात जब #अपने स्वाभिमान की हो,और #राजपूताना के #सम्मान की हो, #तो फिर पीछे #हटते नही हम,चाहे #बाजी फिर अपनी #जान की हो !

Rajputana Status In Hindi

 #चिंता को #तलवार की नोक पर #रखे वो राजपूत रेत की #नाव लेकर समंदर से #शर्त लगाए वो #राजपूत सर कटने के बाद भी धड़ #दुश्मनों  से #लड़ता रहे वो राजपूत …!

 #हम वो शेर है जिसकी #गुफा में लोगों के आने के #निशान होते है #पर जाने के #नहीं !!

 टूट गए #तो गीदड़ भी #सताएगा,जुड़ गए तो सिंह भी #घबराएगा।

 अभी #राजपूत #शान्त हे और दुनियादारी की चादर ओढ़ी है, पर #जिस दिन दिमाग #सटका ना,इतिहास तो #इतिहास। भूगोल भी #बदल देंगे।

 गुंन्डागर्दी और #नेतागिरी हर कोई कर #सकता है #बन्नागिरी का ठेका तो #हम राजपूतो के पास है।

 बात जब #अपने स्वाभिमान की हो, और #राजपूताना के #सम्मान की हो, तो फिर पीछे #हटते नही हम, चाहे #बाजी फिर अपनी #जान की हो !!

 #यु न कहा करो के #छोड़ देंगे हम तुमको, न #ये तेरे बस की #बात है और #ना ही हम #इतने आम है।

 #तुम क्या हमसे जी #हजूरी करवाओंगे ए #नादान, हम तो #खुद उस राजघराने से है #जिनसे बात #करते वक्त लोग, आज भी #हुकुम कहना नहीं भुलते…!

 आँखे न #फाड़ पगली दिल को #आराम दे मुझे क्या #देखती हे #अपने वाले पे #ध्यान दे।

 #राजपुतो कि शादी तब #तक सफल नहीं #मानी जाती है. #जब तक डीजे वाले बाबू” को #रैपटे ना पड़ #जाये।

 #हमारा शौंक तो #तलवार रखने का है #बन्दूक के लिए तो #बच्चे भी ज़िद करते है।

 हम तो #ऐसी लडकी पटायेगें #जो हो सबसे हटके #जिसे देखते ही #दिल को लगे #440 #volt के झटके।

 बन के #राजपूत लिया हैं जन्म, #बलिदान का सिलसिला #रुकने ना दूँगा, माँ #भवानी की कृपा हैं #मुझ पर, अपने पुरखों का #गर्वमस्तक झुकने ना दूँगा।

Rajputana Status Hindi Whatsapp

 सिर्फ #उमर ही छोटी है, #जजबा #तो दुनिया को #मुठ्ठी में #करने का रखते है।

 #राजपूत की मूंछ और #शेर की पूंछ जब #हिलती है तो #कयामत आती है !!

 अपने #हाथों में #अपना मान रखते है, #बोलकर नहीं अपने #काम से #अपनी पहचान #रखते है !

 #हम जंगल मे नही है तो #इसका मतलब ये नही की #हम शिकार करना #भुल गये #सिधा ठोक देगे।

 #यू हर किसी के #हाथों बिकने को #तैयार नहीं ये राजपूत #का जिगर हैं, तेरे शहर का #अखबार नहीं।

 लोग #हमारे बारे में क्या #सोचते है अगर ये भी #हम सोचेंगे तो #लोग क्या सोचेंगे।

 #हम दुश्मनों को भी #बड़ी शानदार #सज़ा देते हैं, हाथ नहीं #उठाते बस नज़रों से #गिरा देते हैं !!

 यें झुठे #बहाने मत बणावै मेरे ते #नराज होण के इस  #राजपूत तो बस इतनी गलती थी.तन्नै #यु हद ते ज्यादा #प्यार करै था।

Rajputana Whatsapp Status

 #हमारी ताकत का #अंदाजा हमारे जोर से #नही दुश्मन के शोर से #पता चलता है !

 अपने #हाथो में अपना मान #रखते है #बोलकर नहीं #अपने काम से अपनी #पहचान #रखते है !

 #जब बात आएगी हमारे #स्वाभिमान पर तो #तलवारे चलने में #देर नहीं लगेगी।

 #खीचनी होगी #तलवार, थोड़ा तो #तांडव करना ही होगा #लड़ना हैं अगर धर्म के #लिऐ तो, हमे रण में #उतरना ही होगा।

 #तलवार चली गयी #होगी पर तज़ुर्बा नहीं गया #हाथों से, तुम #हथियार लेकर भी हार #जाओगे, जब लड़ोगे #राजपूत से।

 हम सबके बाप #है, जो उलझा हमसे, जाके #देख लो #समसान में उसकी #राख है…!

 खैरात में #मिली हुई ख़ुशी हमे #पसंद नहीं क्योंकि #गम को भी #हम नवाबो की तरह #जीते है।

Rajputana Status In Hindi 2024

 #माना की तेरी एक #आवाज से भीड हो जाती हे , #लेकिन हम भी राजपूत हे , #हमारी एक ललकार से #पूरी भीड़ बिखर #जाती हे।

 #अभी राजपूत शान्त हे और #दुनियादारी की चादर #ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका ना,#इतिहास तो इतिहास। #भूगोल भी बदल देंगे।

 #जहां लोगों की #हिम्मत जवाब दे #देती है वहाँ से #राजपूताना #शौर्य की शरूआत होती है..!

 #हमें पसंद नही जंग #मे भी चालाकी जिसे #निशाने पे रखते है, #बता के रखते है…!

 तुम #जिन्दगी में आ तो गये हो #मगर ख्याल रखना, हम #राजपूत है
जान दे #देते हैं मगर जाने #नहीं देते !!

 #राजपूत की #मूछ और शेर की पूछ #जब हिलती है तो #कयामत आ जाती है।

 हम #राजस्थानी तो ना #सही लेकिन खून राजपुताना #है !

Rajputana Status Hindi Shayari

 #शेर कभी #छुपकर वार नहीं करते, #बुज़दिल कभी खुलकर #वार नहीं करते, अरे हम तो #राजपूत हैं हम तो, #मरके भी हार #स्वीकार नहीं #करते।

 #जो भाई राजपूत #स्टेटस लाईक #नहीं कर सकता #कृपया मिञ #सूची से हट जाए।

 इन #आँखों में रौब है #राजपुताना का आदत #नहीं किसी के #आगे सर झुकाने की..!

 इतिहास #गवाह है कि नेताओं की #कुर्सी जनता ने #बनाई मगर राजपूतों की #राजगद्दी उनकी #वीरता ने बनाई !!

 #किसकी मज़ाल छेड़े जो #दिलेर को, गर्दिश में #घेर लेते है गीधड़ #शेर को।

 #गाजर का हलवा और #राजपूत #का जलवा दोनों #होश उड़ा #देते है।

 #मंजिल चाहे #कितनी भी उंची #क्यो ना हो दोस्तो..!!#रास्ते हमेशा पेरो के नीचे #होते हे..!!



एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें ,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!



जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते

 Entry तो कब की हो चुकी है
Name सब को पता है
अब तो अपुन को Famous होना बाकी है।।

बाईसा बस यही सोच कर आपकी
हर बात सच मांन लेते हैं
कि इतने खूबसूरत होंठ झूठ केसे बोलेंगे।

पता है बाईसा आपकी ओर हमारी मुस्कान में फ़र्क़ क्या है
आप ख़ुश होकर मुस्कुराते हो
हम आपको देख कर मुस्कुराते है

कह देना शेरो को rajput आने वाले है
या तो हुकूमत करना या छोड़ दे या फिर जीना।

क्या हुनर हे तेरा पगलीहमारे बेग से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया और तूने सीने से दिलचुरा लिया.

“राजपूत स्टेटस” (Royal Rajputana Status) का यह संग्रह हमें एक ऐसी संस्कृति से परिचित कराता है जो वीरता, सम्मान और त्याग के मूल्यों पर आधारित है। इन स्टेटस में राजपूत समुदाय की बहादुरी, देशप्रेम और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। ये स्टेटस न केवल गर्व और आत्मसम्मान की भावना जगाते हैं, बल्कि हमें अपनी विरासत और संस्कृति को संजोने की प्रेरणा भी देते हैं। यदि आप और अधिक प्रेरणादायक सामग्री पढ़ना चाहते हैं, तो सुविचार इन हिंदी और गुलज़ार कोट्स इन हिंदी आपको पसंद आ सकते हैं। हम आपसे आग्रह करते हैं कि अगर आपको यह संग्रह पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। अंत में, याद रखें कि हमारी विरासत हमारी पहचान है, और इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Comments

  1. Jab Jindagi se thak jao to chhatriyo ki ghatao ko tatto lena
    Jeene Ka Hosla mil jaega..!!

    फर्क नहीं पड़ता दुश्मन कि संख्या कितनी है,
    जीतना तो राजपूतो के DNA में है..!!

  2. शेर और राजपूत अपनी अकड़ और असूलों पर जीते है।nice
    Content ????????????????????????????????????

  3. शराब का नहीं, महादेव के नशे का सरूर है,
    दौलत का नहीं, राजपूत के खून का गरूर है
    jai rajputana….

  4. ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है

    तो गढ़ चित्तोड़ उसके बाप की कहानी है।