40+ Swachh Bharat Abhiyan Slogans in Hindi
स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संग्रह में आपको 40 से अधिक स्वच्छ भारत अभियान पर हिंदी नारे मिलेंगे, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे। ये नारे सरकारी अभियानों और जन-जागरूकता कार्यक्रमों से प्रेरित हैं। प्रत्येक नारा स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयासों पर जोर देता है। यदि आप स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अन्य विषयों पर भी जानकारी चाहते हैं, तो हमारे स्वच्छ भारत अभियान कविताएँ और पर्यावरण पर नारे भी देख सकते हैं। आइए, इन नारों के माध्यम से स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें।
- 25+ Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi
- Swachh Bharat slogan in Hindi
- Swachh Bharat Slogan in Hindi
- Swachh Bharat Abhiyan Slogan in the Hindi Language
- Slogan on Swachh Bharat Swasth Bharat in Hindi
- 30+ स्वच्छता पर नारे | Cleanliness Slogans in Hindi
- स्वच्छता पर नारे हिंदी में
- Quotes on Swachata in Hindi
- Swachata par Suvichar in Hindi
25+ Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश
नहीं चलेगा नहीं चलेगा, गंदगी का ढेर अब नहीं रहेगा, स्वच्छ और सुंदर देश रहेगा
गाव गाव गली गली ऐसी ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनांएगे
खुबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर
अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो
Swachh Bharat slogan in Hindi
सफाई से जिसने नाता तोडा, खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा
एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे
युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी
सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ और अपने देश को स्वस्थ बनाओ।
स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ
Swachh Bharat Slogan in Hindi
लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है
क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी.
करो कुछ ऐसा काम, की स्वच्छ भारत के चलते हो विश्व में भारत की शान
अब हमने यह ठाना हैं, देश को स्वच्छ बनाना है
गांधीजी के सपने करे साकार, स्वच्छता की हो देश मे भरमा
आओ मिलकर सभी चलाओ जोरों से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा देश महान।
Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi Language
अब सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है
तभी होगा भारत न्यारा, जब स्वच्छता हो जन जन का नारा.
एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे
अब हर भारतीयों ने मन में यही ठाना है पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है
गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे
Slogan on Swachh Bharat Swasth Bharat in Hindi
स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम.
हम सबका यही सपना , स्वच्छ भारत हो अपना
भारत में आई स्वच्छता की क्रांति, अब दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति।
30+ स्वच्छता पर नारे | Cleanliness Slogans in Hindi
बसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर
तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा
आओ मिलजुलकर खुशिया मनाये, भारत को स्वच्छ बनाये
बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना
स्वच्छता पर नारे हिंदी में
स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है, स्वास्थ्य है तो समृद्धि है
हम सबको यह बतलाना है, साफ-सफाई को अपनाना है
साफ सफाई का जहां होता निवास, वहां नहीं होता बीमारियों का प्रवेश
हो गई है गंदगी की अति, बढाओ साफ-सफाई की गति
ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए।
स्वच्छता का कोई विकल्प नही, इस दो अक्टूबर दूसरा कोई संकल्प नही।
भारत विश्व गुरु बनेगा, जब भारत स्वच्छता की ओर बढ़ेगा।
घर – समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़.
नदियों और गलियों को स्वच्छ बनायेंगे, स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बटायेंगे।
Quotes on Swachata in Hindi
अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो.
सुनो क्या कहती हैं आत्मा, कूड़े-कचरे का करो खात्मा.
मै शपथ लेता हु की मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम
इस बार नही चलेगा कोई बहाना, स्वच्छ भारत अभियान में है सबको हांथ बटाना।
Swachata par Suvichar in Hindi
स्वच्छता अपनाना है समाज में खुशिया लाना है
देशभक्ति नहीं है सिर्फ बहाना रक्त, स्वच्छता को अपना कर हम भी बन सकते हैं देशभक्त।
अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत
देश के हर बच्चे का सपना, स्वच्छ बने भारत अपना।
जहा रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई
सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है
दवाई से नाता तोड़ो , सफाई से नाता जोड़ो
2 अक्टूबर की करो तैयारी, स्वच्छ भारत की है हम पे जिम्मेदारी।
अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो.
स्वछता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है
स्वच्छता अपनाओ, देश को विकास के पथ पर लाओ
ये 40+ स्वच्छ भारत अभियान पर हिंदी नारे न केवल जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। ये नारे स्वच्छता के महत्व, सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता और व्यक्तिगत योगदान पर प्रकाश डालते हैं। यदि आप पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी चाहते हैं, तो हमारे जल संरक्षण पर नारे और पेड़ बचाओ के नारे भी पढ़ सकते हैं। इन नारों को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें और अपने परिवार व समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं। याद रखें, स्वच्छ भारत का निर्माण हम सभी की जिम्मेदारी है – आइए, मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करें।
Very Nice Slogaan